नैनीताल समाचार जनता का अखबार होने के कारण अपने अस्तित्व के लिये आम जन की उदारता पर ही निर्भर है। यदि आप इसके प्रिंट संस्करण की सदस्यता लेना चाहते हैं तो सदस्यता शुल्क हमारे बैंक खाते में आनलाईन जमा कर सकते हैं। खाते का विवरण हैं :
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
शाखा : तल्लीताल
खाते का प्रकार : चालू खाता
खाता संख्या : 35720469054
आईएफएससी कोड : एसबीआईएन003140
यदि आप हमारे वैब संस्करण को मदद करना चाहते हैं, जिसे जिन्दा रखना हमारे लिये ज्यादा बड़ी चुनौती है, तो आप अपने बैंक को लिखित में निर्देश दे दें कि आपके खाते से हमारे उपरोक्त खाते में हर माह 100, 200, 500 या 1000 रुपये, जितनी भी आपकी क्षमता है, ट्रांस्फर कर दे। कहना न होगा कि आपकी यह मदद नैनीताल समाचार को बहुत आगे ले जायेगी और क्षीण ही सही, जनता की यह आवाज जिन्दा रहेगी।