दरसल ये छात्र प्रशासन अपने लिए किताब और शिक्षक मांग रहे हैं. छात्र संघ के अध्यक्ष राकेश ने काफल ट्री को बताया कि
हमारी बस इतनी सी मांग है कि हमारे कालेज में किताबों के लिये फंड जारी किया जाय, हमें पढ़ाने के लिये शिक्षकों की नियुक्ति की जाय और सब-रजिस्ट्रार की समस्या का कोई समाधान निकाला जाय.
पिछले कई सालों में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में सिवाय परीक्षा की तारीख पीछे करने के अलावा कभी कोई विरोध प्रदर्शन किया हो. आप अपने शहरों में दर्जन भर ऐसे छात्र संघ अध्यक्ष देख सकते हैं जो आज भी परीक्षा,महिना, दस दिन, हफ्ता पीछे कराने की डींगें हांकते हैं
आज जब अपने वाजिब अधिकारों की मांग यह छात्र संघ कर रहा है तो प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. आन्दोलन का कर्म जरी रखते हुये आज पिथौरागढ़ के छात्रों ने कालेज से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला. इस जुलूस में करीब डेढ़ सौ छात्र सामिल थे. इन छात्रों ने हाथ से बने पोस्टर लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
छात्रों की परीक्षा भी चल रही है इसलिये आपको इनमें कुछ बच्चे हाथ में किताब और पोस्टर दोनों एक साथ लिए दिख जायेंगे.
छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि हमें पूरे नगर से लोग समर्थन मिल रहा है. पन्द्रह दिन के आन्दोलन का एक प्रभाव यह रहा है कि आज डीएम ऑफिस से हमें संदेश भेजा गया कि पांच सदस्यी एक दल बातचीत के लिये भेजें लेकिन हमने इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया है. हमारी मांग है कि पहले पुस्तकों के लिये फंड तय किया जाय शिक्षकों की की नियुक्ति की जाय और वीसी आकर आन्दोलन में शामिल बच्चों की समस्या ख़ुद सुनें.
हिन्दी वैब पत्रिका ‘काफल ट्री’ से साभार