संजय चौहान
चमोली के ‘सांइस पार्क’ में नौनिहालो की कल्पनाओं को लगेंगे उम्मीदों के पंख, वैज्ञानिक सोच को मिलेगी ऊंची उड़ान
जनपद चमोली के पहले साइंस पार्क का आज चमोली-गोपेश्वर मार्ग पर कोठियालसैण में स्थित अंबेडकर भवन में शुभारंभ हो गया है। इस साइंस पार्क के जरिये बच्चों को वैज्ञानिक सिद्वांत समझाने और सांइस एवं गणित विषयों में उनकी रूचि बढाने में मदद मिलेगी, जो बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। वर्तमान समय में स्कूली बच्चे जिन बातों को किताबों में पढ़कर कल्पनाएं विकसित करते है, उन्हें अब इस साइंस पार्क में देखा जा सकता है। यहां पर आने वाला हर शख्स विशेषकर स्कूली बच्चें विज्ञान को व्यवहारिक तौर पर समझ सकेंगे। यहाॅ पर बच्चे सांइस के सिद्वातों को समझने के साथ साथ खुद बैठकर इनोवेशन भी कर सकेंगे। अपने आप प्रयोग करके प्रैक्टिकल ढंग से सिद्वांतों को समझने पर विद्यार्थियों की लाॅजिकल सोच भी विकसित होगी। जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया और जिला प्रशासन चमोली की इस अनूठी पहल की चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
इस सांइस पार्क में बिरला साइंस म्यूजियम हैदराबाद से विज्ञान के सिद्वांतों को समझाने के लिए 31 साइंस उपकरणों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें ग्रेविटी क्रिएशन, ऊर्जा, लाईट, इलूजन, रिफलेक्शन, पेंडुलम, न्यूटन लाॅ-एक्शन व रिऐक्शन, आर्कमिडीज प्रिंसिपल, पाइथागोरस, ब्लैक होल, स्ट्रेंज मिरर, जाइलोफोन आदि सांइस के सिद्वातों को व्यवहारिक तौर पर समझाने वाले उपकरण शामिल है। इसके अलावा यहां पर दुनिया के जाने माने महान वैज्ञानिकों के पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें वैज्ञानिकों की खोज के बारे में जानकारी दी गई है। कोरोना काल की समाप्ति के बाद स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को साइंस पार्क का शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा।
इस सांइस पार्क के संचालन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन हेतु दुकानें भी संचालित की गई है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा यहां पर हस्तशिल्प के उत्पादों .. मूर्ति, कंडियां, टोकरियां, बुके, दन, चुटका, कोट की पट्टी, स्वाइटर आदि विपणन के लिए रखे गए है। वही खाद्य सामग्री के आउटलेट में स्थानीय दालें, चावल, मसाले, फरण, लेमन ग्रास, जूस, धूप, अगरबत्ती इत्यादि सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है। यहाॅ पर आउटलेट संचालन का जिम्मा शारदा स्वयं सहायता समूह कौंजपोथनी, दशोली को दिया गया है। स्थानीय उत्पादों के विपणन की यहाँ पर भरपूर संभावनाएं है जिससे स्वयं सहायता समूहो को अच्छा फायदा होगा। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये सांइस पार्क जनपद के लिए एक सौगात है।
इस अनूठी पहल के लिए जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया और जिला प्रशासन का धन्यवाद।