समाचार डैस्क
आर.एस. तोलिया, प्रशिक्षण संस्थान, नैनीताल में अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए सुशासन ( good Governanc ) विषय पर 16 मई से 20 मई 2022 तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इसमें श्री आई.डी. पाण्डे , पूर्व प्रमुख वन संरक्षक द्वारा ” उत्तराखंड की वन पंचायतें – सामुदायिक वन प्रबन्धन की अनूठी मिसाल, संघर्ष से सहयोग की ओर ” विषय के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया । इस प्रशिक्षण में 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । ये प्रतिभागी भारतीय वन सेवा के वर्ष 1988 से 2015 के आवंटन वर्ष के थे।
कर्नाटक, मध्यप्रदेश, झारखन्ड , जम्मू काश्मीर आदि विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। रानीखेत में भारतीय वन सेवा को और अधिक बेहतर करने के लिए गम्भीर परिचर्चा हुई। इस परिचर्चा का उद्देश्य वन सेवा को इतना उत्तम करना था कि उत्कृष्टता के नए सोपान प्राप्त किए जा सकें।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों एवं श्री आइ . डी. पाण्डे के अतिरिक्त श्री महेश चन्द्र घिल्डियाल (पूर्व प्रमुख वन संरक्षक , उत्तराखंड ) , श्री ए.के . सिंह (पूर्व एडीशनल पी.सी.सी. एफ, उत्तर प्रदेश ) ने भी प्रतिभाग किया ।
इस प्रशिक्षण में श्री चन्डी प्रसाद भट्ट, डा०शेखर पाठक, श्री अजय रावत विशिष्ट वक्ता थे । इन वक्ताओं के अतिरिक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री जगमोहन बजाज , श्री इन्दु पान्डे , श्री भगवती प्रसाद पान्डे तथा श्री एस.एस. रावत, श्री अभय भाकरे, डा० कपिल जोशी, श्री अवध कुमार सिंह आदि वक्ताओं ने भी परिचर्चा में हिस्सेदारी की । श्री मनोज पान्डे व उनकी टीम के सदस्य डा० ओम प्रकाश एवं मीनू पाठक ने सत्र का संचालन किया ।