नैनीताल बैंक के सहयोग से सम्पन्न हुई 28वीं नैनीताल समाचार निबन्ध प्रतियोगिता में इस वर्ष बसन्त वैली पब्लिक स्कूल के लोकेश सिंह दोरियाल और सक्षम गैड़ा; राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्कूल के सचिन कुमार; मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की खनक ठठोला; रामा मोंटेसरी स्कूल की आफिया अहमद; सेंट स्टीफेन के राहुल कुमार; भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के नीतेश कुमार, दीपिका बहुखंडी और अंजलि बिष्ट; लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के तनिष्क यादव, श्रुतिकीर्ति वर्मा और मेघराज शर्मा; बिशप शॉ इंटर कॉलेज की हिमानी पाण्डे; मोहन लाल साह बालिका विद्या मन्दिर की हेमा फर्त्याल, हया और श्वेता आर्या; सनवाल स्कूल की वनिता पाण्डे; नरेन्द्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर के मो. सरफराज और कमल सिंह; अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कल्पना नैनवाल एवं सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलीकोट की विद्या भण्डारी सफल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक थे डॉ. भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, विश्वनाथ पाण्डे, डॉ. बसन्ती पाठक, रेखा त्रिवेदी, पंकज भट्ट तथा प्रमोद खाती।
सफल प्रतियोगियों को रविवार, 11 सितम्बर 2022 को अपराह्न 2 बजे से अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में होने वाले एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द पन्त राजू तथा विशिष्ट अतिथि नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण रहे, नगर के बुजुर्ग नागरिक कैप्टेन ललित मोहन साह करेंगे।