प्रदीप पाण्डे
उसके नाम कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान हो चुके है जब कि वह अभी 22 साल की है वह नैनीताल की बेटी नयना अधिकारी है।
आज नैनीताल में नयना का सम्मान किया गया सम्मान समारोह डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें खेल,राजनीति,समाज सेवा ,उद्यम और कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े शख्स मौजूद थे।
नयना एक सामान्य मध्यवर्ग से आती है उसके चाचा ने उसे कयाकिंग जैसे महंगे और पुरुषों के द्वारा खेले जा रहे खेल से रूबरू कराया तो चाचा भूपेंद्र अधिकारी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उनकी भतीजी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाने लगेगी ,उसके पिता विजय अधिकारी बताते हैं कि में जब भी तीव्र वेगवान हिमालयी नदियों में उसे कयाकिंग करते देखता हूं तो मुझे डर लगता है लेकिन फिर कहते हैं नयना जिस भी प्रतियोगिता में शरीक हुई पदक लेकर आई.
आज जब नयना का सार्वजनिक सम्मान हो रहा था तो सवाल जवाब के दौर में उसमें बहुत परिपक्वता झलक रही थी मसलन उसका यह कहना कयाकिंग अब उसके लिए एक खेल ही नहीं जीवन दर्शन यानि way of Life है जब इस बात को स्पष्ट करने को कहा गया तो उसने कहा जब वह कयाकिंग करती है तो रिवर का जो जो हिस्सा पीछे छूटा वह अब अतीत हो गया जो आने वाला है उसे आने पर ही देखा जायेगा फिलहाल जो मौजूद है उसने उसमें रहना है यानी हर पल वर्तमान में रहना है।
इसी तरह जब उससे पूछा गया कि क्या उसे डर नहीं लगता तो उसने कहा बचपन में मैंने जन्म देने वाली मां की गोद में खेला जिसने मेरी देख रेख की ,अब नदी मेरी दूसरी मां है जब में मां की गोद में जाती हूं तो डर कैसा।
नयना नदियों में जल के घटने,कई नदियों के सूखने के आसन्न खतरे के प्रति चिंतित है और बताती है कि नदियों का जिंदा रहना कितनी बड़ी जरूरत है ।
बीसियों पदकों, पुरस्कारों से नवाजी इस बिटिया के नाम कई रिकॉर्ड हैं और वह ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है लेकिन उसका मकसद सिर्फ खुद को ही शीर्ष पर देखना ही नहीं है बल्कि वह इस दिशा में काम कर रही है कि इस पुरुष प्रधान खेल में लड़कियां ज्यादा से ज्यादा आएं ।
आज नयना भारत के अनेक राज्यों व दुनिया के कई देशों में ख्याति अर्जित कर रही है ,कई मशहूर ब्रांड उसे स्पॉन्सर करते हैं मगर उसकी आंखों में मासूमियत और बातों में सरलता झलकती है जिसे देख कर यह लगता है कि वो निरंतर नई ऊंचाइयों को छूने के काबिल है। शुभकामनाएं नयना, अनंत शुभकामनाएं
(चित्र में नयना पृष्ठ में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलंपियन राजेंद्र रावत )