राजीव लोचन साह
एक महान स्वप्नदर्शी, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और आधी शताब्दी से अधिक नैनीताल के समाज में छाये रहे चन्द्र लाल साह ठुलघरिया की जन्मशती समारोह 2 जून से 9 जून तक चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज में मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम 9 जून को कॉलेज के नवनिर्मित जगदीश साह सभागार में सम्पन्न हुआ। ठीक इसी तिथि को नगर भर में ‘बुज्यू’ नाम से ख्यात चन्द्रलाल साह जी का जन्म वर्ष 1923 में हुआ था। इस अवसर पर जगदीश साह सभागार का उद्घाटन भी किया गया, जिसके लिये जगदीश साह के सुपुत्र आलोक साह ने 35 लाख रुपये की भारी भरकम धनराशि सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज को दानस्वरूप दी है।
प्रख्यात पत्रकार और पर्वतारोही गोविन्द पन्त राजू ने पहला चन्द्रलाल साह स्मारक व्याख्यान देते हुए बुज्यू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बुज्यू की पारिवारिक पृष्ठभूमि और जीवन के बारे में बतलाते हुए उनके व्यक्तित्व के उन हिस्सों को भी स्पर्श किया, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। बुज्यू ने अपने जीवन के विभिन्न चरणों में स्काउटिंग, मौन पालन, डेरी, पुष्प उत्पादन, खेल, एडवेंचर, पर्वतारोहण आदि अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण और कई बार तो अपने समय से बहुत पहले का कार्य किया। कुछ क्षेत्रों में उन्हें जबर्दस्त सफलता मिली तो उनके कुछ काम अधूरे ही छूट गये। चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज और बाद के वर्षों में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब उनकी प्रयोगशाला बना। जब दुर्गा मोहन लाल साह बैंकर्स अपनी अन्तिम साँसें गिन रहा था, तब उन्होंने कूर्माचल नगर सहकारी बैंक की स्थापना की। आध्यात्म की ओर रुझान होने और अरविन्द आश्रम से सम्पर्क होने के बाद उन्होंने नैनीताल के सुप्रसिद्ध नयना देवी मन्दिर का प्रबन्धन भी अमर उदय ट्रस्ट के अन्तर्गत लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंडियन माउण्टेनियरिंग फेडरेशन की अध्यक्ष डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट ने पर्वतारोहण की मौजूदा स्थिति, सम्भावनाओं और खतरों के बारे में एक महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया। उनका व्याख्यान बच्चों के लिये विशेष रूप से बहुत ज्ञानवर्द्धक था। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और ट्रेकिंग के शौकीन रहे न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी ने की।
इस अवसर पर चन्द्रलाल साह के सुपुत्र व प्रख्यात फोटोग्राफर अनूप साह, उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डे, कुर्माचल नगर सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक साह, ‘पहाड़’ के प्रो. शेखर पाठक तथा नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अवैतनिक सचिव राजेश साह ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का संचालन सोबन सिंह तथा कमलेश पाण्डे ने किया।
शताब्दी समारोह के अन्तर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता तथा मोबाइल फोटो प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जीवनपर्यन्त खेल, स्काउटिंग, एडवेंचर, मौन पालन, पुष्प उत्पादन, संस्कृति और पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
यह चन्द्रलाल साह ठुलघरिया के नैनीताल के जीवन में गहरे प्रभाव का द्योतक है कि एक साथ तीन पीढ़ियों, उनके परिचित रहे वयोवृद्धों, युवाओं तथा स्कूली बच्चों ने पूरी एकाग्रता और तन्मयता से इस आयोजन में भागीदारी की। कई सालों बाद कोई सभागार इस तरह ठसाठस भरा देखा गया। नैनीताल की निष्प्राण हो रही संस्कृति को इस कार्यक्रम ने नई प्राणवायु दी। चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज के स्टाफ की मेहनत और टीम वर्क की भी सराहना की जानी चाहिये।