नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। प्रदेश में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जिला सहकारी बैंक परिसर में धरना प्रदर्शन कर घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उसने विभाग पर आरोप लगाया कि प्रदेश का सहकारी विभाग घपलों और घोटालों का पर्याय बन गया है। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पैक्स कंप्यूटराइजेशन के नाम पर लाखों अंशधारकों को अंधेरे में रखकर करोड़ों का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि 758 पैक्स के नाम पर महा भ्रष्टाचार की यह एक बानगी है जिसे जनता के सामने लाना जरूरी है।
इस मौके पर वक्ताओें ने कहा कि उत्तराखण्ड का सहकारी महकमा भ्रष्टाचार की नजीर बन रहा है। वक्ताओं का कहना था कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए। नैतिकता की दुहाई देने वाली सरकार में भ्रष्टाचार और मनमानी से विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गया है। वक्ताओं का कहना था कि कंप्यूटराइजेशन के नाम पर हर पैक्स से अंशधारककों का 2.80 लाख रुपया व शेष धन जिला सहकारी बैंकों से जबरिया 5 लाख 60 हजार में एक कंप्यूटर दिया गया है। इस योजना के बारे में पूरे प्रदेश को अंधेरे में रख गया है। इस मामले को लेकर विभाग के कारिन्दों में जबर्दस्त नाराजगी है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि सहकारी बैंक में अज्ञात कारणों से साॅफ्टवेयर बदल कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी सरकार कोई कदम उठाने को तैयार नही ंहै।
धरने के दौरान उपपा की केन्द्रीय सचिव आनंदी वर्मा, भारती पाण्डे, धीरेन्द्र मोहन पन्त, राजूगिरी, दीपांशु पाण्डे, हीरा देवी, किरन आर्या, गोपाल राम, प्रयाग दत्त बहुगुणा, मंजू सिंह, हरीश चंद्र आर्या, दीवान सिंह, सरिता मेहरा, चंपा सुयाल, मो. वसीम, भावना मनकोटी, हेम पांडे, नरेन्द्र सिंह, एडवोकेट नारायण राम, कमला देवी, पुष्पा देवी व राजेन्द्र राणा सहित अनेक लोग शामिल रहे।