नवेन्दु मठपाल
यह अपने आप में एक उदाहरण होगा कि एक ही महाविद्यालय में एक समय पर अलग-अलग विभागों से 7 दीवार पत्रिकायें निकल रही हैं। यह ऐतिहासिक है। सभी अंकों में विद्यार्थियों द्वारा लिखी गई मौलिक सामग्री को स्थान दिया गया है। भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी अपने फेसबुक वाल पर लिखते हैं कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में आज चार दीवार पत्रिकाओं का विमोचन हुआ । इससे पहले कल बी.एस.सी. स्नातक के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई “स्पेक्ट्रम” दीवार पत्रिका का विमोचन हुआ ।
आज बी.ए. स्नातक (मनोविज्ञान) के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई दीवार पत्रिका “जिजीविषा” , बी.एस. सी. स्नातक (बायोलॉजी ग्रुप) के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई दीवार पत्रिका “Inclusive” , गृहविज्ञान की विभागीय दीवार पत्रिका “जिज्ञासा” और बी.ए. स्नातक (इंग्लिश) के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई दीवार पत्रिका “Towards Tomorrow” के पहले अंक का विमोचन हुआ । छात्र-छात्राओं में दीवार पत्रिका को लेकर उत्साह है ।
इतिहास विभाग से निकल रही पत्रिका के सम्पादक किशोर कुमार जोशी बताते हैं कि आज महाविद्यालय में इतिहास विभाग की विभागीय दीवार पत्रिका #इतिहासबोध के दूसरे अंक का विमोचन किया गया। इस अंक में साथियों ने अलग 2 टॉपिकों – दास प्रथा, चाणक्य की अर्थशास्त्र, मुगल कालीन स्थापत्यकला, अशोक का धम्म, अमीर खुसरो, राहुल सांकृत्यायन, ओर काशनी का विष्णु मंदिर पर लेख लिखे हैं । साथियों का इतिहास को समझने का यह रचनात्मक प्रयाश निश्चित ही हमारे इतिहासबोध को मजबूत करेगा।
मनोविज्ञान विभाग की दीवार पत्रिका ‘ जिजीविषा ‘ की सम्पादक शीतल सामन्त पहले अंक के विमोचन अवसर पर कहती हैं कि जिजीविषा से तात्पर्य जीने की प्रबल इच्छा से है। इस दीवार पत्रिका का मकसद छात्र- छात्राओं की रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करना है । विज्ञान विभाग(science department) की दीवार पत्रिका ‘spectrum’ के पहले अंक के बारे में दीपक कापड़ी का कहना है कि दीवार “Spectrum” में विज्ञान से जुड़े लेख, कविताएं, व चित्र शामिल रहे। इसके विमोचन समारोह में इस साल विज्ञान के क्षेत्र में मिले नोबल पुरस्कारों पर भी भी चर्चा हुई।
सम्पादक मोहित पांडेय जानकारी देते हैं कि राजनीति विज्ञान विभाग की दीवार पत्रिका ‘चिंतन’ का दूसरा अंक ‘राजनीतिक विचारधाराएँ’ विषय पर केंद्रित है। पत्रिका राजनीति विज्ञान विभाग में लगाई गई है, आप पत्रिका को पढ़ें तथा पत्रिका को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव हमारे साथ साझा करें।