डा० अतुल शर्मा
यह साल जा रहा है
आने वालों के लिए
जगह छोड़ता हुआ
वह है ही
हजारों साल जैसा
वक्त की बर्फ पिघल रही है
जमीन की प्यास बुझाते हुए
मै समय के साथ हूं
समय को मोड़ता हुआ
मै प्रवाह से करता हूं प्रेम
प्रवाह के विरुद्ध चलता हुआ
नई फसल और यह नई जमीन
आने वाले समय को
सौंपता हुआ और
जीत का रुमाल
लहराता हुआ
नैनीताल समाचार के सभी पाठकों को वर्ष 2021 की शुभकामनाएं